शुक्रवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर बार एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर सिंह यादव,महामंत्री श्रीकृष्ण निराला आदि अधिवक्ताओं ने एसडीएम सुशांत श्रीवास्तव को ज्ञापन पत्र दिया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नाम संबोधित ज्ञापन पत्र में बताया है कि बीते दिवस हरदोई जनपद में वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्ठ मल्होत्रा की घर मे घुसकर गोली मारकर हत्या करने वालो आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए,साथ अधिवक्ताओं की सुरक्षा की लिए प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू किया जाए।
ज्ञापन पत्र देने वालो में पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव,राजकुमार तिवारी,सुरेश चंद्र यादव, सत्यप्रकाश यादव राजा, मीडिया प्रभारी सुबोध यादव, सुधीर यादव, सुदामा लाल दोहरे,ब्रजेश जाटव,सजीव शंखवार,अनुराग कुमार,नितिन पाल,रवींद्र सिंह चौहान,राघवेंद्र श्रीवास्तव, राकेश चौहान,अशोक श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता प्रमुख रहे।
भरथना रिपोर्टर अतुल कुमार