स्थाई वारंटी को कोंरधा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल..
जिला बलरामपुर के थाना क्षेत्र कोरंधा में थाना प्रभारी विरासत कुजूर ने स्थाई वारंटी बिंदे राम एक्का को गिरफ्तार कर लिया है। 22 वर्षीय बिंदे राम एक्का, जो ग्राम पंचायत कमलापुर निवासी है, पर धारा 294, 323, 506, 341, 342, और 376 के तहत आरोप हैं। शुक्रवार को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
खबर देखें जिला बलरामपुर से सैफ अली के साथ