भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर, 18 सितंबर 2024/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ को एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में 6 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया। इनमें से एक वंदे भारत ट्रेन दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली है, जिसे प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रायपुर रेलवे स्टेशन पर इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राज्यपाल ने अपने उद्बोधन में वंदे भारत एक्सप्रेस की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यह ट्रेन औसतन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। इसके जरिए दुर्ग और विशाखापट्टनम के बीच की दूरी अब केवल 8 घंटे में पूरी की जा सकेगी, जबकि वर्तमान में अन्य ट्रेनें इस दूरी को 11 घंटे में तय करती हैं।
राज्यपाल ने कहा कि यह नई ट्रेन न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव भी प्रदान करेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस के इस शुभारंभ से छत्तीसगढ़ में यातायात के स्तर में सुधार होगा और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी मजबूत होगी।