थाना समाधान दिवस के दौरान जैतुपुर ख़्वाजगी ग्राम पंचायत रेनू यादव ने नाली निर्माण में कुछ ग्रामीणों द्वारा बाधा डालने से रोकने, नगला सकटू के लाखन सिंह ने घर के सामने से कूड़ा, भूसा आदि हटवाएं जाने, पत्तपुरा गांव की शीला देवी पत्नी रवींद्र सिंह ने क्रय शुदा मकान से अवैध कब्जा हटवाएं जाने, सीहपुर गांव निवासी किशनचंद्र ने खेत से अवैध कब्जा हटवाने व पैमाइश कराने आदि समेत आठ पीड़ितों ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिए गए।
इस दौरान तहसीलदार राजकुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान आदि पुलिस व राजस्व अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।
अतुल कुमार भरथना संवाददाता