दिनांक 07.06.2022 को प्रभारी निरीक्षक थाना जहानाबाद के नेतृत्व में थाना जहानाबाद की टीम उ0नि0 श्री कुलदीप कुमार, का0 श्री आशू कुमार द्वारा अभियुक्त साबिर पुत्र मुन्ने उर्फ सफीतुल्ला उम्र 32 वर्ष नि0 ग्राम अमखिडिया थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत को एक नाजायज तमन्चा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ अमखिडिया- अमखेडा के बीच स्थित पुलिया के पास से जाने वाले कच्चे रास्ते पर स्थित मुर्गीफार्म के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 226/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।