सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा जन चौपाल बैठक की गई आज ग्राम चंदौई में कैफ रजा मंत्री प्रतिनिधि की अध्यक्षता में जन चौपाल बैठक की गई मुख्य अतिथि मंडल मीडिया प्रभारी अजहर खान रहे कैफ रजा मंत्री प्रतिनिधि ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर जी के निर्देश अनुसार पूरे जिले में जन चौपाल बैठक की जा रही है इसमें पार्टी की विचारधारा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की नियत और नीति के बारे में बताते हुए कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अति पिछड़ा दलित वंचित अल्पसंख्यको गरीबों की हक अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं आज यही वजह है देश के कई सूबों में हमारी पार्टी का संगठन मजबूत हुआ है मंडल मीडिया प्रभारी ने कहा हर ग्राम पंचायत में शहर में जन चौपाल लगाकर पार्टी के विचारधारा को हम लोग बता रहे हैं मौजूद रहे राजू वर्मा पवन यादव शिविल खान पूर्व संगठन मंत्री नन्हेंलाल सैफ अली शादाब खान अधिक मौजूद रहे
पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट