भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर जिले के सामरीपाठ थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना सामरीपाठ अंतर्गत कैम्प पुंदाग के पास पीपरढबा जाने वाली पगडंडी पर नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए एक टिफिन आईईडी को पुलिस ने बरामद कर नष्ट कर दिया।
सुरक्षाबलों को इस आईईडी के बारे में सूचना मिलने पर जिला बल, बीडीएस टीम, छसबल और विशेष सूचना शाखा की संयुक्त टीम ने तत्काल सर्चिंग अभियान चलाया। बीडीएस टीम के निरीक्षण में पगडंडी के पास यह आईईडी बरामद किया गया, जिसे बाद में सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया।
यह आईईडी स्थानीय ग्रामीणों और सुरक्षाबलों के लिए गंभीर खतरा बन सकता था। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने आईईडी बरामद करने वाली टीम की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया।