भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर, 07 दिसम्बर 2024/ छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर कुसमी ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मिथिलेश गुप्ता के नेतृत्व में जिला बलरामपुर के किसानों की समस्याओं को लेकर ब्लाक कुसमी के तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष मुजस्सम नजर ने भाजपा सरकार पर किसानों के साथ किए जा रहे अन्याय का आरोप लगाया।
मुजस्सम नजर ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश सरकार ने किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी का वादा किया था, लेकिन अब सरकार 2300 रुपए प्रति क्विंटल पर धान खरीद रही है। इसके अलावा, किसानों को पर्याप्त बरदाने की कमी, अव्यवहारिक टोकन प्रणाली और तौल में गड़बड़ी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने किसानों के रकबे को घटाकर उन्हें धान बेचने से वंचित किया है।
युवा कांग्रेस ने इस ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की है कि घोषणा पत्र के अनुसार प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपए की दर पर खरीदी जाए, बरदाने की कमी दूर की जाए, टोकन प्रणाली को सरल बनाया जाए और तौल में गड़बड़ी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही, किसानों के खाता से कटे हुए रकबे को सही किया जाए।
इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव पूर्णिमा सेमरिया, युवा सामरी विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर, खसरू बुनकर, पूर्व मंडी अध्यक्ष बालेश्वर राम, प्रकाश भगत, देवलाल और शासित कुजूर सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।