भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर, राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत बागवानी फसलों की खेती से ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं और किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो रहा है। विकासखंड कुसमी के ग्राम इदरीकला के कृषक श्री सुखराम ने इसी मिशन का लाभ उठाकर खीरा और टमाटर की खेती की और बम्पर उत्पादन प्राप्त किया।
सुखराम बताते हैं कि पहले वह परंपरागत तरीके से खेती करते थे, लेकिन उत्पादन कम होने के कारण उनका परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था। राष्ट्रीय बागवानी मिशन से जुड़कर उन्होंने उन्नत कृषि पद्धतियों को अपनाया और अब उनकी आय में वृद्धि हो रही है। 3.25 एकड़ भूमि में खीरा और टमाटर की खेती से उन्होंने 2 लाख 48 हजार रुपये का लाभ कमाया है।
सुखराम की सफलता ने आसपास के अन्य किसानों को भी उन्नत बागवानी तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया है। उद्यान विभाग की निरंतर सहायता और मार्गदर्शन से उनका व्यवसाय सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचा है, जिससे न केवल उनका परिवार खुशहाल हुआ है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली है।