कलेक्टर एवं एसपी ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए
शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सूरजपुर
सूरजपुर 10 अप्रैल 2022/ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आगमन के पूर्व तैयारियों के संबंध में प्रशासनिक एवं पुलिस अमला की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक ली। सूरजपुर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का 12 अप्रैल को साहू समाज के सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने का प्रस्तावित कार्यक्रम है। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की आगमन की तैयारियों का दुरुस्त रखने सभी संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों का बेहतर निर्वाहन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल में मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, बैरिकेट्स, सुरक्षा व्यवस्था, साज सज्जा, बिजली पानी एवं कुर्सियों की पर्याप्त व्यवस्था करने की निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभिन्न विभाग द्वारा संचालित शासन की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं का फ्लेक्सी एवं होल्डिंग्स बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभाग को समन्वय कर टीम भावना से कार्य करने कहा है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने कानून व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं तथा निर्धारित स्थल पर बैरिकेट्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ।इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, डीएफओ श्री मनीष कश्यप, संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी, एसडीएम श्री रवि सिंह, एसडीओपी श्री प्रकाश सोनी प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।