सरगुजा कमिश्नर एवं आईजी ने लिया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आगमन की तैयारियों का जायजा
सभी आवश्यक व्यवस्था एंव दुरुस्त रखने के निर्देश दिए
शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सूरजपुर
सूरजपुर/ 10 अप्रैल 2022/ सरगुजा कमिश्नर श्री जी आर चुरेंद्र एवं सरगुजा आईजी श्री अजय कुमार यादव ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आगमन के पूर्व माता कर्मा चौक के पास कार्यक्रम आयोजन स्थल के तैयारियों का जायजा लिया। सूरजपुर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का 12 अप्रैल को साहू समाज के सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने का प्रस्तावित कार्यक्रम है। जहां उन्होंने मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, मीडिया, टेंट व्यवस्था, बैरिकेट्स के लिए बांस बल्ली, सुरक्षा व्यवस्था, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, बिजली, जनरेटर, पानी व्यवस्था सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने बैठने के लिए जनप्रतिनिधियों, समाज एवं आम जनता के लिए, अधिकारी कर्मचारियों के लिए, मीडिया के लिए पर्याप्त कुर्सी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के जिस मार्ग में गुजरेंगे वहां सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं तथा निर्धारित स्थलों पर बैरिकेट्स लगाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी, एसडीएम रवि सिंह, विभाग के अधिकारी, पुलिस अमला, साहू समाज के जिला अध्यक्ष श्री जोखन साहू, महामंत्री श्री अशोक साहू, उपाध्यक्ष नगर पंचायत प्रेम नगर आलोक साहू, कार्यकारी अध्यक्ष गैबी नाथ साहू, महेंद्र साहू युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष सूरजपुर, श्री ओम प्रकाश साहू उपस्थित थे।