कोतवाली में दर्ज अभियोग में पीड़ित व्यापारी उपकार गुप्ता निवासी मोहल्ला गांधी नगर ने बताया कि कस्बा में स्थित यूनियन बैंक की शाखा में मेरा, मेरे पुत्र अनिकेत व पत्नी रेनू गुप्ता के नाम से बैंक खाता है, घरेलू मसाला कंपनी का निर्माता/ व्यापारी होने के कारण अधिकांश बैंक में आना जाना रहता है, बीती 12 दिसम्बर को अपराह्न करीब पौने चार बजे अवाश्यक कार्य होने बैंक गया तो शाखा का चैनल (गेट) बंद होने से सुरक्षागार्ड से गेट खोलने के लिए कहा, थोड़ी देर बाद किसी तरह गेट खुलने पर अंदर जाते ही बैंक कर्मी देर से आने का हवाला देते हुए गाली गलौज करने लगे और मारपीट कर दी,किसी तरह जान बचाकर शाखा से बाहर आने पर भी बैंक अधिकारियों व कर्मियों ने पकड़कर शाखा के अंदर ले जाकर जान से मारने की नियत से पुनः मारपीट की और कहा कि सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर फर्जी मुकदमा लगाने की धमकी दी। पीड़ित व्यापारी के मुताबिक इस घटना में शाखा प्रबंधक कार्तिकेय त्रिपाठी, लेखाकार लोकेश कुमार,सुरक्षा गार्ड हकेन्द्र यादव, अनुराग ठाकुर,रवि यादव समेत तीन अन्य बैंक अधिकारी/कर्मी दोषी है।पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।