कस्बा के मोहल्ला राजागंज में सोमवार की सुबह घर के कमरे में लगे पंखे में लुंगी का फंदे से पूर्व सभासद के पति वीरेंद्र सिंह यादव (48) को देखकर पुत्र रोहित चीख पड़ा, चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और फांसी पर झूल रहे पिता की सांसें चलने की आशंका पर पुत्र आदि परिजन उतार कर पास स्थित प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पुत्र रोहित ने बताया कि सुबह जागने पर जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी, फिलहाल परिजन हादसे की वजह नही बता सके। सूचना पर फोरेंसिक टीम द्वारा भी साक्ष्य जुटाए, पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल कर मृतक के शव को जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा।
बताते चले मृतक की पत्नी सुमन देवी नगर पालिका परिषद की सभासद व जिला योजना समिति की सदस्य रह चुकी है,बीते करीब दो वर्ष पहले उनका भी बीमारी से निधन हो गया था।