कस्बा के आजाद रोड स्थित आर्य श्यामा बालिका इण्टर कालेज में रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि कुलपति उ0प्र0आ0वि0वि0 सैंफई डा0 पी0के0 जैन ने विशिष्ट अतिथि परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष डा0 रमेश शुक्ला व प्रान्तीय महासचिव संजय मिश्रा के साथ दीप प्रज्जवलित व शिविर कक्ष का फीता काटकर शुभारम्भ करते हुए कहा कि रक्तदाता में 24 से 48 घण्टे के बीच में ब्लड पूरा हो जाता है। रक्तदान से नई कोशिकायें तीव्र गति से रक्त संचार करती हैं, साथ ही चुस्ती फुर्ती बढ जाती है। रक्तदान से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। परिषद के अध्यक्ष शेखर सिंह राठौर, सचिव सुशान्त उपाध्याय, अवधेश कुमार चौधरी, अनिल कुमार श्रीवास्तव, आर0एन0 दुबे आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया।
शिविर में सैंफई चिकित्सालय के डा0 अरविन्द कुमार, डा0 अनिकेत सचान, टैक्नीकल ऑफीसर डा0 नौरतन सिंह, बृजेश कुमार, सलमान सिद्दकी, राकेश कुमार मीना, नर्सिंग ऑफीसर केदारमल शर्मा, मारूफ आदि की मौजूदगी में 40 लोगो ने रक्तदान किया। परिषद द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रशस्त्रि पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
शाखा अध्यक्ष चंद्रशेखर राठौर सचिव सुशांत उपाध्याय कोषाध्यक्ष अशोक कुमार पोरवाल संगठन सचिव फूल सिंह पाल कार्यक्रम संयोजक श्याम जी पोरवाल (नेक्से) समाजसेवी सुशील चौधरी विद्यालय प्रबंधक श्री भगवान पोरवाल आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ
इस दौरान रामनरेश पोरवाल, रामप्रकाश पाल, आनन्द कौशल, दीपक दुबे, देवेन्द्र पोरवाल,एड० निशांत पोरवाल,संजय माधवानी,रूद्र पाल भदौरिया, सुनील दीक्षित आदि मौजूद रहे।
अतुल कुमार भारत TV (उत्तर प्रदेश)