भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर, 09 नवम्बर 2024/ थाना बलरामपुर क्षेत्र में एक युवती की आत्महत्या के मामले में दुष्प्रेरण के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण:
06 नवम्बर 2024 को थाना बलरामपुर में एक युवती के अचानक घर से गायब होने की सूचना मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गुम इंसान की रिपोर्ट पंजीबद्ध की और जांच शुरू की। 08 नवम्बर को सूचना मिली कि युवती का शव उसके घर के पास स्थित कुएं से बरामद हुआ है।
मृतिका के शव की जांच के दौरान यह पाया गया कि घटना से पहले आरोपी सोनू सिंह ने युवती के साथ मारपीट की थी और उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इस आधार पर थाना बलरामपुर में दुष्प्रेरण का मामला पंजीबद्ध किया गया। आरोपी सोनू सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
न्याय की प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई जारी है।