भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर, 09 नवम्बर 2024/ विकासखंड वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल में स्टाफ नर्स और वार्ड आया की अनुशासनहीनता पर कलेक्टर ने संज्ञान लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को निलंबित कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक खबर में यह दावा किया गया था कि ओवर ब्लीडिंग की स्थिति में नर्स ने प्रसूता के परिजनों से पूरे वार्ड की धुलाई करवाई।
इस घटनाक्रम के बाद कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्टाफ नर्स सुश्री अमिता मिंज और वार्ड आया सुश्री अनिता सिंह के खिलाफ तत्काल कदम उठाए। यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के तहत अनुशासनहीनता और अकर्मण्यता को दर्शाता है। दोनों कर्मचारियों को निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय जिला चिकित्सालय बलरामपुर नियत किया गया है।
निलंबन अवधि में दोनों कर्मचारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वाड्रफनगर से जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। कलेक्टर ने यह कार्रवाई संबंधित कर्मचारियों के कर्तव्यों के प्रति लापरवाही और आचार संहिता के उल्लंघन के कारण की है।