बलरामपुर, 19 नवम्बर 2024/ बलरामपुर ज़िले में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था को लेकर आज युवा कांग्रेस ने कुसमी बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश उपाध्यक्ष मुजस्सम नज़र के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में ज़िले की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों और बेरोजगारी पर चिंता जताई गई। प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम SDM कुसमी को ज्ञापन सौंपा।
मुजस्सम नज़र ने कहा कि प्रदेश और बलरामपुर में क़ानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। अपराधियों में क़ानून का डर नहीं रहा और बेरोजगारी और नशाख़ोरी बढ़ती जा रही है । सामरी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी विजय पैकरा ने कहा कि बलरामपुर जैसे शांतिपूर्ण जिले में हत्या जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं और अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार के दौरान हत्या और बलात्कार की घटनाओं में वृद्धि हुई है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र भगत, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद राम, युवा कांग्रेस महासचिव पूर्णिमा सेमरिया, किसान कांग्रेस अध्यक्ष देवधन भगत, और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी संबोधित किया। धरने में पार्षद ललित निकुंज, वाहिद अली, , छत्रपति प्रजापति, फरीद खान, युका विधानसभा उपाध्यक्ष मुदस्सिर इराक़ी, वेदान्त भारती, मिथलेश गुप्ता और अन्य नेता भी उपस्थित थे।