भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर, 19 नवम्बर 2024/ खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत धान खरीदी प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही अवैध धान परिवहन की घटनाओं में भी तेजी आ गई है। जिला प्रशासन ने अवैध धान की तस्करी पर कड़ी नजर रखी है और लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में रामानुजगंज तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने 01 टेम्पो को जब्त किया, जिसमें 21 बोरी अवैध धान लाया जा रहा था। टेम्पो चालक सुनील द्वारा ग्राम भवरी (झारखण्ड) से जेएच-03 जेड 3744 नंबर वाले वाहन में अवैध धान भरकर लाया जा रहा था। रामानुजगंज बेरियर पर रोककर वाहन की जांच की गई, जहां वैध दस्तावेज न मिलने और चालक द्वारा संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर टेम्पो और धान को जब्त कर लिया गया। मामले को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को सौंप दिया गया है।
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इस प्रकार की गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।