भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर, 20 नवंबर 2024/ थाना चांदो पुलिस ने हत्या के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। 19 नवंबर को प्रार्थी नितू रोशन कुजुर ने थाना चांदो में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके छोटे भाई नितेश कुजुर की हत्या अज्ञात व्यक्ति ने कर दी। थाना चांदो में मर्ग कमांक 24/24 धारा 194 बीएनएसएस और अपराध कमांक 48/24 धारा 103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर (भा.पु.से.) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देश पर थाना चांदो से एक पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम ने कुछ ही घंटों में आरोपी फूलचंद उरांव (58 वर्ष), निवासी छवारी, ग्राम करचा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतक नितेश के साथ शराब पीने के बाद गाली-गलौच और धमकी देने पर उसने गुस्से में आकर टंगिया से उसका गला काटकर हत्या कर दी। आरोपी के निशानदेही पर टंगिया भी बरामद किया गया है।
विधिक कार्यवाही के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस मामले में थाना चांदो के निरीक्षक राजेन्द्र यादव, अफजल खान, विश्वनाथ सिंह, राजेन्द्र लकड़ा और संजय सिंह की अहम भूमिका रही।