भारत tv24×7न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर, 29 अक्टूबर 2024/ दीपावली, छठ पूजा, गुरु पर्व, क्रिसमस और नववर्ष पर केवल हरित पटाखों के विक्रय एवं उपयोग की अनुमति देने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने परिपत्र जारी किया है।
परिपत्र में पटाखे फोड़ने के लिए निर्धारित समय इस प्रकार है:
दीपावली: रात 8 बजे से 10 बजे तक
छठ पूजा: सुबह 6 बजे से 8 बजे तक
गुरु पर्व: रात 8 बजे से 10 बजे तक
क्रिसमस और नववर्ष: रात 11:55 बजे से 12:30 बजे तक
कलेक्टर ने यह सुनिश्चित किया है कि केवल कम प्रदूषण उत्पन्न करने वाले इम्प्रूव्ड और हरित पटाखों की बिक्री लाईसेंस्ड ट्रेडर्स द्वारा की जाएगी। सीरीज पटाखों और लड़ियों की बिक्री तथा उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। इस आदेश का पालन करने के लिए पुलिस अधीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।